रांची पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब किया बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के नगड़ी थाना पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब बरामद किया है। मामले में शराब तस्कर देवाशीष मंडल को गिरफ्तार किया गया है।

घटनास्थल से पुलिस ने 90 पेटी विभिन्न कंपनी का नकली शराब, विभिन्न कंपनी का खाली बोतल, नामी-गिरामी कंपनी के स्टीकर, एक आल्टो कार, एक ऑटो और एक बाइक बरामद किया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नगड़ी थाना क्षेत्र के महुआ टोली स्वास्तिक कॉलोनी शिव मंदिर के पीछे अवैध अंग्रेजी शराब बनाने का धंधा किया जा रहा है।

सूचना के बाद डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर छापेमारी की।

- Advertisement -
sikkim-ad

छापेमारी के क्रम में अवैध शराब बनाने से संबंधित सामान और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। शराब बनाने में शामिल एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। मामले में गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ की जा रही है।

Share This Article