रांची: नामकुम थाना क्षेत्र से बुधवार की देर रात वाहन जांच के दौरान होंडा सिटी कार से नौ किलो गांजा बरामद किया गया है।
जबकि कार पर सवार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया गया है। जांच में कार पर लगा नंबर फर्जी बताया जा रहा है।
इस संबंध में नामकुम थाना के एसआई अनिमेश शान्तिकारी ने बताया की एसएसपी एसके झा को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर टाटा की ओर से आ रहे हैं।
बुधवार देर रात डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में नामकुम के रामपुर में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। कुछ देर बाद ही एक होंडा सिटी कार पहुंची।
पुलिस को देखते ही कार खड़ी कर कार में सवार लोग उतर कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में छापेमारी की जा रही है।