रांची: रांची प्रेस क्लब (आरपीसी) का चुनाव 26 दिसंबर को होगा। आरपीसी का यह तीसरा चुनाव है।
इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष के अलावा दस कार्यकारिणी का चुनाव क्लब के सदस्य वोटिंग के जरिये करेंगे।
चुनाव की घोषणा आरपीसी के सचिव अखिलेश सिंह ने बुधवार को की। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 18 से 21 दिसंबर तक नामांकन कर सकेंगे। 22 दिसंबर को स्क्रूटनी के बाद नाम वापसी की जा सकेगी।
24 दिसंबर को वार्षिक आमसभा होगी। 26 दिसंबर को वोटिंग के बाद निर्वाचन पदाधिकारी के निर्णय के अनुसार मतगणना उसी दिन या 27 दिसंबर को होगी।
जानकारी के अनुसार चुनाव सेवानिवृत न्यायधीश एपी वर्मा की निगरानी में होगा। वह रिटर्निंग अफसर होंगे। वह एक सहायक पदाधिकारी भी नियुक्त कर सकेंगे।
क्लब के सदस्य जिनका किसी भी तरह का बकाया हो, वो उसका भुगतान दस दिसंबर तक कर दें। बकायेदारों की सूची क्लब के मीटिंग बोर्ड पर लगा दी गई है। 12 दिसंबर को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।