रांची: रांची प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर उम्मीदवार लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं। चुनाव 26 दिसंबर को करमटोली चौक स्थित क्लब परिसर में होगा। चुनाव मैदान में कुल 50 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
इस चुनाव में 10 मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों समेत पांच पदों के लिये पदाधिकारी चुने जायेंगे। इस चुनाव में लगभग 800 से अधिक मतदाता हैं।
मतदान रविवार सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। मतगणना 27 दिसंबर को सुबह आठ बजे शुरू होगी, जिसका परिणाम देर रात तक आने की संभावना है।
चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये तीन उम्मीदवार आनंद कुमार, संजय मिश्रा और अखिलेश सिंह अपना भाग्य अजमा रहे हैं। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
इनमें प्रभात सिंह,विपिन उपाध्याय, अनुराग ठाकुर, पिंटू दुबे और कुमार जयशंकर शामिल हैं। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार हैं।
इनमें सौरव कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, कुबेर प्रसाद सिंह और सुशील कुमार सिंह मंटू शामिल हैं इसके अलावा मैनेजिंग कमेटी सदस्य पद के लिये 28 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो पहले भी सदस्य रह चुके हैं।
दूसरी ओर रांची प्रेस क्लब के चुनाव में पदाधिकारियों एवं मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव को निष्पक्ष एवं बाधा रहित संपन्न कराने के लिये निर्वाचन पदाधिकारी अजित प्रसाद वर्मा ने एक आदेश जारी किया है।
इस आदेश के अनुसार मतदान कक्ष में मोबाइल ले जाना वर्जित रहेगा। चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भी मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी को तैनात किया जाएगा।