रांची: राजधानी रांची में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सदर अस्पताल में कॉल सेंटर की स्थापना की गई है।
यह जानकारी शुक्रवार को सदर अस्पताल के डॉ अजीत कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर का नम्बर 0651-222-0040 है। आम नागरिक इस नम्बर पर कॉल कर कोविड, अस्पताल में बेड की उपलब्धता एवं अन्य सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस नम्बर पर डॉक्टर से कंसलटेंसी की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।
दूसरी ओर उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पांच हजार होम आइसोलेशन किट तीन दिनों के अन्दर तैयार करते हुए वितरित करने का निर्देश दिया है।
दिनेश कुमार वीसीसीएम को निर्देशित है कि सनोज कुमार स्टोर कीपर, केतन दुबे सर्पोट स्टॉफ, फैजल अली सर्पोट स्टॉफ एवं सूरज कुमार सर्पोट स्टॉफ 24 घंटे के अन्दर उपरोक्त किट तैयार करना सुनिश्चित करेंगे।
दिनेश कुमार कोविड काल में होम आईसोलेशन के वितरण प्रतिवेदन एवं रिकॉड संबंधित समस्त कार्यों का निष्पादन करेंगे।