रांची: रांची के कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में बुधवार को रक्तदान शिविर में एसएसपी सुरेंद्र झा सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया।
सदर अस्पताल और रांची में कार्यरत एनजीओ के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिटी एसपी सौरभ सहित 50 पुलिस पदाधिकारी तथा जवानों के द्वारा रक्तदान किया गया।
ग्रामीण एसपी ने ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को रक्तदान करने के लिये अनुरोध किया।