रांची: अनगड़ा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ द्वारा 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने में आया है।
अनगड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार को दुष्कर्म के आरोपित बलौरा निवासी जुगल कच्छप उर्फ गग्गू 53 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता की माता के बयान पर इस मामले में अनगड़ा थाने में आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत गुरुवार की रात में मामला दर्ज किया गया है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उसकी उसकी बेटी प्रतिदिन बकरी चराने गांव के समीप के जंगल में जाया करती थी। पिछले एक सप्ताह से जुगल कच्छप उसे जंगल की झाड़ियों में ले जाकर प्रतिदिन दुष्कर्म करता था।
किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देता था। गुरुवार को बकरी चराने गई अन्य महिलाओं ने आरोपित जग्गू को पीड़िता को जंगल की ओर ले जाते देख लिया था।
महिलाओं ने इसकी जानकारी पीड़िता की मां को दी।
इसके बाद मामला सामने आया। थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि मेडिकल जांच कराने के बाद नाबालिग का बयान दर्ज कराया जाएगा।