रांची: रांची पुलिस ने अवैध कोयला लदे तीन ट्रकों को जब्त किया है। जबकि चालक और तस्कर ट्रक से निकलने में सफल हुए।
खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन ट्रकों को जब्त किया। डीएसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोयला तस्करों की गाड़ी चान्हो होते हुए गुजरने वाली है।
सूचना पर पुलिस चामा पिकेट क्षेत्र में ट्रक के आने के इंतजार में थी। इसी दौरान कोयला लदे
तीन ट्रक को वहां से गुजरते देखा। जिसे रुकने का इशारा किया गया। इसी क्रम में ट्रक पर सवार चालक समेत सभी लोग अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर फरार हो गए।
ट्रक के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। साथ ही यह भी जानकारी ली जा रही है कि उक्त ट्रक में लदे कोयला का पेपर है या नहीं । जब्त तीनों ट्रक को चामा पिकेट में लगा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।