रांची: रांची विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति प्रो कामिनी कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कोविड सेल की बैठक हुई।
यह जानकारी रांची विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ प्रीतम कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन समिति द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में बैठक में मुख्य रूप से चर्चा हुई और कई निर्णय लिए गए। इसमें यूजी, पीजी के सभी क्लासेस ऑनलाइन मोड में होंगे।
विद्यार्थियों को ऑफलाइन क्लास के लिए आने पर 15 जनवरी तक रोक लगा दी गई है। शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास के लिए महाविद्यालय, विभाग में आना होगा और रूटीन के अनुसार क्लास लेना होगा।
महाविद्यालय एवं विश्वविधालय प्रशासनिक कार्यों के लिए पूर्व की भांति खुले रहेंगे।
पीएचडी ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में संपन्न कराए जा सकते हैं। प्री सबमिशन सेमिनार ऑफलाइन मोड में ही होगा।
सेमेस्टर एक और सेमेस्टर तीन का मिड सेम मार्क्स या प्रैक्टिकल के मार्क्स दस जनवरी तक और पीजी के सेमेस्टर दो के मिड सेम मार्क्स दस जनवरी तक जमा करना है।
उन्होंने बताया कि बैठक में कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, परीक्षा नियंत्रक आशीष कुमार झा, वित्त पदाधिकारी एएन शाहदेव, सभी संकायाध्यक्ष, प्राचार्य डॉ मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।