रांची: हेहल में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है। क्षेत्र के कई घरों में चोरों ने हाथ साफ किया है। अभी तक पर्व के एक भी मामले में आरोपी पकड़े नहीं गये हैं।
बाथ रूम में लगे नल को भी नहीं छोड़ा
चोरों ने हेहल अंचल कार्यालय के छत का खिड़की का ताला तोड़ कर वहां रखे तीन टैब 35 नल, दो बैटरी, सहित कुछ कागजातों सहित कई किमती सामानों की चोरी कर ली। चोरों ने बाथ रूम में लगे नल को भी खोल कर ले गये।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पंडरा पुलिस मामले की तफ्तीश करने के बाद चोरी गये सामानों की बरामदगी और चोरों का पहचान के लिए अपने गुप्तचरों की मदद ले कर कार्रवाई में जुट गयी है।
ओपी प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।