रांचीः साइबर क्रिमिनल्स अक्सर लोगों को विभिन्न तरह का लालच देकर ठगी का शिकार बनाते रहते हैं।
लेकिन, ताजा मामला राजधानी रांची के पहाड़ी टोला के बानो मंजिल की रहने वाली साइमा शाह नामक एक महिला का है,
जिसे साइबर क्रिमिनल्स ने कौन बनेगा करोड़पति में बीएमडब्ल्यू कार और 25 लाख कैश जीतने का लालच देकर 10 लाख की ठगी कर ली। मामले में विक्टिम महिला ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
गहने बेचकर व कर्ज लेकर महिला ने ठग को दी रकम
थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, ठग ने उनसे जीती हुई राशि व कार पाने के लिए तरह.तरह के बहाने बनाकर विभिन्न किस्तों में दस लाख की डिमांड की।
इस राशि के लिए महिला ने अपने जेवरात के अलावा लोगों से कर्ज लेकर ठग को रकम दे दी। मगर ठग ने न तो उन्हें जीती हुई कार व 25 लाख रुपए दिए और न ही लिए गए पैसे ही वापस किए।
दोबारा लालच देकर भी ठगे पैसे
इतना ही नहीं, साइबर अपराधियों ने दोबारा उन्हें फोन कर कहा कि इस बार आपकी एक और लॉटरी लगी है और आपने बीएमडब्ल्यू कार जीत ली है।
कहा कि चूंकि कार को दुबई से बनवाना पड़ता है, ऐसे में कुछ और पैसे खर्च हो सकते हैं। इसके बाद ठग ने महिला से कभी एयरपोर्ट वर्कर के नाम पर तो कभी किसी दूसरे नाम पर पैसे लेते रहे।
जब ठगों ने नहीं उठाया फोन तो पति को दी जानकारी
बाद में ठग ने महिला का फोन भी उठाना बंद कर दिया। तब महिला ने इस बात की जानकारी अपने पति को दी।
जिसके बाद पति नैय्यर शाह सीधे साइबर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस का साइबर सेल मामले की जांच में जुट गया है।
इस तरह कई किस्तों में वसूले रुपए
35 हजार, फिर एक लाख, उसके बाद 15 हजार रुपए लिये। कंटेनर में भेजने के नाम पर 80 हजार रुपए और 45 हजार रुपए लिये। इसके बाद ठग ने महिला से पुलिस के नाम पर और नंबर प्लेट लगाने के लिए 2 लाख 45 हजार रुपये लिये। लेट फाइन के नाम पर 30 हजार रुपए भी लिये।
सीबीआई ऑफिसर बनकर भी ठगा
विक्टिम महिला ने बताया कि विदेश में पैसा एक्सचेंज करने के लिए उनसे 65 हजार रुपए लिये गए। इसके बाद जनाधन नामक एक व्यक्ति ने महिला को फोन किया और कहा कि वह सीबीआई अधिकारी है।
आपने जितनी राशि भेजी है, वो गलत लोगों के पास चली गई है। उसने कहा कि कार लेने के लिए 45 हजार रुपए रोड टैक्स और कोविड अफसर के लिए 15 हजार रुपए देने होंगे।
महिला ने राशि उसे भेज दी। इसके अलावा ठग ने महिला को विभिन्न तरह की बात कहकर और राशि भी ली।