रांची: रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के हल्हू गांव में जमीन विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई।
मृतक का नाम सीता देवी (65) बताया गया है। मृतक सीता देवी के परिवार वाले नगड़ी थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करा रहे हैं।
मृतक के परिजनों ने कहा कि सीता देवी की जमीन को कुछ लोग हथियाना चाह रहे थे लेकिन सीता देवी जमीन नहीं दे रही थी, जिसकी वजह से सीता देवी की हत्या कर दी गई है।
पुलिस फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर रही है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है ।
कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला जमीन और आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है।