कोरोना के बीच झारखंड रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी कोर्ट 20 तक बंद

Central Desk
1 Min Read

रांची: कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (झारेरा) कोर्ट को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। कोर्ट में फिलहाल सुनवाई नहीं होगी।

ऐसे में बिल्डरों द्वारा ठगे गये लोगों को फिलहाल न्याय के लिए इंतजार करना होगा। कोर्ट के संचालन को लेकर नयी गाइडलाइन आने के बाद ही फिजिकल कोर्ट में सुनवाई होगी।

कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह देखते हुए झारेरा ने आदेश जारी कर दिया है।

उल्लेखनीय हे कि झारेरा में पहले से ही 686 मामले की सुनवाई चल रही है। हफ्ते में दो से तीन दिन की सुनवाई के कारण लिस्ट लंबी होती जा रही है।

Share This Article