रांची: रिम्स प्रबंधन लीनियर एक्सीलेट मशीन खरीदने की तैयारी कर रहा है।
इसके लिए रिम्स में कैंसर मरीजों के इलाज के लिए ओंकोलॉजी डिपार्टमेंट की शुरुआत की गई है। इसे मॉडल विंग बनाने को लेकर भी काम तेजी से चल रहा है।
हॉस्पिटल प्रबंधन कैंसर मरीजों के सिकाई के लिए लीनियर एक्सीलेटर मशीन खरीदने जा रहा है। इसकी खरीदारी के लिए गवर्निग बॉडी ने सहमति दे दी है।
लीनियर एक्सीलेटर मशीन से थेरेपी में प्राइवेट सेंटरों में एक महीने के सेशन में 90 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपये तक खर्च आता है। इसके लिए लंबा इंतजार भी मरीजों को करना पड़ता है लेकिन रिम्स में यह सुविधा मरीजों को फ्री में मिलेगी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओंकोलॉजी के रेडियोथेरेपी विभाग में जल्द ही लीनियर एक्सीलेटर से इलाज शुरू हो जाएगा।
इससे मरीजों को रेडिएशन से होने वाले साइड-इफेक्ट कम झेलने होंगे। रिम्स प्रबंधन ने ओंकोलॉजी डिपार्टमेंट में मैनपावर बढ़ाने को लेकर भी काम शुरू कर दिया है।