रांची: रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को बुंडू के राहे ओपी का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपी के प्रभारी सहित सभी पुलिस कर्मियों से उन्हें होने वाली परेशानियों की जानकारी ली।
पुलिस कर्मियों को मिलने वाले भोजन सहित अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।
उसके बाद स्टेशन डायरी के साथ ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित आवेदनों की भी जांच की और उनपर हुई कार्रवाई को जाना। उन्होंने ओपी के पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों के खाने पीने तथा रख रखाव की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के क्रम में ग्रामीण एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये। एसपी ने पुराने लंबित केसों को शीघ्र निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर बुंडू इंस्पेक्टर रमेश कुमार भी मौजूद थे।