रांची: प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात की।
साथ ही 17 जिलों में पहली कक्षा से और अन्य शेष जिलों में कक्षा नौ से ऊपर स्कूल खोलने के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए और स्कूल संचालकों के आग्रह पर स्कूलों को खोलने का निर्णय किया गया है लेकिन सभी स्कूल संचालकों से आग्रह है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें।
क्योंकि, अभी कोरोना संक्रमण का खतरा पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से सतर्कता बरतने की जरूरत है।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी सरकारी स्कूलों को भी इस दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है, ताकि स्कूल खुलने से बच्चों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
आलोक कुमार दूबे ने कहा कि पासवा की ओर से सभी निजी स्कूलों के लिए आवश्यक गाइडलाइन जारी किया जाएगा और यह अपील की जाएगी कि कोरोना गाइडलाइन का पालन के साथ ही अपने स्कूलों में आइसोलेशन वार्ड भी तैयार रखे, जहां स्कूल की अवधि में किसी भी बच्चे की तबीयत बिगड़ने की स्थिति में तत्काल उन्हें प्राथमिक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सके।
शिष्टमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव, अरविन्द कुमार, विनीता पाठक नायक, कैलाश कुमार, ललित मिश्रा, गौरव कुमार आदि शामिल थे।