तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को रांची आएंगे शशि थरूर

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अध्यक्ष सह सांसद डॉ शशि थरूर 18 नवम्बर को तीन दिवसीय दौरे पर रांची आएंगे। इस दौरान दो दिन रांची में प्रवास कर प्रोफेशनल्स कांग्रेस द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और फिर दिल्ली वापस लौट जाएंगे।

यह जानकारी बुधवार को प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि डॉ शशि थरूर 18 नवम्बर को बिरसा मुुंडा एयरपोर्ट पर पहुचेंगे, जहां उनका प्रोफेशनल्स कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।

19 नवम्बर को खूंटी जिला के मुरहू स्थित लाइब्रेरी का उद्घाटन एवं एआईपीसी पदाधिकारी और ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे।

बैठक के बाद दो बजे से जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम, धुर्वा में क्रिकेट मैच का प्रदर्शन देखेंगे। 20 नवम्बर को जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में कॉफी विद थरूर प्रोफेशनल्स मीटिंग में हिस्सा लेंगे। इनके बाद बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर माल्यार्पण करेंगे। इसके अलावा उनका कई कार्यक्रम है।

Share This Article