रांची: झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने सोमवार को क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को लेकर ऊर्जा विभाग के सचिव, वित्त सचिव एवं झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के साथ ऑनलाइन बैठक की।
बैठक में उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को जामताड़ा जिले और विशेषकर नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिजली की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ग्रीड के अधिष्ठापन के का निर्देश दिया।
साथ ही साथ जीरो कट सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।
ग्रामीण विद्युतीकरण की भी समीक्षा उन्होंने की एवं सभी छूटे हुए गांव और टोलो को जोड़ने के लिए विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
विभागीय पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्ष को विश्वास दिलाया गया कि क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर सभी आवश्यक कदम अविलंब उठाए जाएंगे और समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष द्वारा याचिका समिति की बैठक की गई एवं इसमें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कैबिनेट एवं निगरानी विभाग तथा उद्योग विभाग की समीक्षा की गई।
एक अन्य बैठक में अध्यक्ष द्वारा सदस्य सरयू राय के द्वारा लाए गये विशेषाधिकार के मामले की भी समीक्षा की गई।