JSCA मैदान में दर्शकों की क्षमता 50 से बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) मैदान में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 का मैच खेला जाना है। इसे लेकर जेएससीए की ओर से तैयारी की जा रही है।

जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने मंगलवार को कहा कि झारखंड के पूर्व रणजी खिलाड़ी, जेएससीए अम्पायर, स्कोरर, वीडियो एनालिस्ट, जो जेएससीए सदस्य नहीं हैं, वो 17 नवम्बर को दस बजे कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर और जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से अपना कम्पलिमेंट्री पास प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दर्शकों के लिए हर्ष की बात है कि झारखंड सरकार द्वारा स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया है। साथ ही स्टेडियम में खाद्य सामग्री के बिक्री की अनुमति भी प्रदान कर दी है।

Share This Article