रांची: आजसू पार्टी अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा का राज्यस्तरीय सम्मेलन एक दिसम्बर को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मंगलवार को आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने दी।
उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सम्मेलन में पिछड़ों को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।
सम्मेलन के दौरान आजसू पार्टी के भावी कार्यक्रमों को लेकर मंथन भी किया जाएगा। साथ ही अन्य कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में अखिल झारखण्ड पिछड़ा वर्ग महासभा के सभी प्रखंडस्तरीय, जिलास्तरीय एवं राज्यस्तरीय पदाधिकारी मौजदू रहेंगे।
अखिल झारखण्ड पिछड़ा वर्ग महासभा के प्रदेश संयोजक रोशनलाल चौधरी, कुशवाहा शिवपूजन मेहता आदि ने बताया कि सम्मेलन की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।