रांची: झारखंड छात्र परिषद ने बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह ज्योति पब्लिक स्कूल बड़ा तालाब में आयोजित किया।
इस अवसर पर झारखंड छात्र परिषद के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे। मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया।
मिश्रा ने झारखण्ड छात्र परिषद के सदस्यों से स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन जन तक पहुँचाए और उनके बताए मार्ग पर चले ।
झारखंड छात्र परिषद ने कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से केंद्र सरकार से स्वामी विवेकानंद की जीवनी को पाठ्यक्रम में जोड़ने की मांग की और कहा कि देश को जानना है कि स्वामी जी की जीवनी को जानना जरूरी है ।
कार्यक्रम के दौरान झारखंड छात्र परिषद के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य पैदल मार्च कर स्वामी विवेकानंद सरोवर पहुंचे और उनके मूर्ति पर माला चढ़ाकर पुष्प अर्पित किया ।
इस अवसर पर पीयूष आनंद , राकेश सिंह , सतेंद्र वर्मा , इंदर सिंह , रंजीत चौरसिया , लंकेश सिंह , गोपाल पारीक , सुनील रंजन सहाय ,अंकित सिंह , छोटू सिंह , अजित तिवारी , श्रवण कुमार ,रितेश साहू , अमित मिश्रा , रवि सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।