12 जुलाई से होगी प्राइमरी स्कूल स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य परीक्षा

News Desk
1 Min Read

Primary school graduate trained assistant teacher examination Ranchi: शिक्षकों के लिए खुशखबरी। झारखंड (jharkhand) प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (छठी से आठवीं) पद के लिए दूसरे, तीसर, चौथे पत्र की परीक्षा 12 जुलाई से होगी। JSSC ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

आयोग अभ्यर्थियों को हर पेपर के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र जारी करेगा। सात जुलाई से वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध होगा।

वहीं, उन अभ्यर्थियों के लिए सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा 11 जुलाई को होगी, जिनकी परीक्षा JPSC मेंस की तिथि से टकराने के कारण स्थगित कर दी गई थी।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों के पत्र एक, दो, तीन की परीक्षा और इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पत्र दो, तीन की परीक्षा 11 जुलाई को होगी। परीक्षा के लिए रांची, बोकारो, धनबाद और पूर्वी सिंहभूम में केंद्र बनाए गए हैं।

Share This Article