रांची पिठोरिया में यहां घर में डकैती करने के मामले में दस साल की हुई सजा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: अपर न्यायायुक्त आरके मिश्रा की अदालत ने शुक्रवार को घर मे डकैती करने वाले आफताब अंसारी को दस साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जुर्माने की राशि नहीं देने पर आरोपित को छह माह का अतिरिक्त सजा काटना होगा। अदालत ने अभियुक्त को 30 नवंबर को दोषी ठहराया था।

घटना को लेकर पिठोरिया निवासी फरहाना खातून ने 16 अप्रैल 2018 को पिठोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी।

एपीपी एसके मंडल ने बताया कि सूचक के घर में जबरदस्ती घुसकर 30 हजार नगदी सहित लैपटॉप, मोबाइल और जेवरात लेकर आरोपित गया था। इस मामले के अन्य दो आरोपित दानिश और सबीर फरार चल रहे हैं।

Share This Article