रांचीः कांके थाना क्षेत्र के पोटपोटो पुल के पास एससी.एसटी थाना प्रभारी राधिका रमन मिंज के साथ मारपीट करने और उनकी बाइक छिपाने के दो आरोपियों को कोरोना जांच के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।
जेल भेजे जानेवाले आरोपियों में जमशेद खान व शमशेर खान शामिल हैं। मामले में थाना प्रभारी के दोस्त सांगा पिठोरिया निवासी सूरज प्रकाश यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
घटना बुधवार दोपहर पौने 12 बजे की है। मामले में आरोपी जमशेद ने बताया कि उन दोनों की बाइक गलत तरीके से उसके कार वाॅश सेंटर के दरवाजे के पास लगी थी। इसलिए उसे हटाकर बाइक अंदर लाकर रख दी।
क्या है मामला
थाना प्रभारी के दोस्त सूरज प्रकाश ने बताया कि वह कांके रोड के पास बाइक सड़क किनारे लगाकर पेन्ट खरीदने दुकान गया था। जब वह पेन्ट खरीद कर गाड़ी के पास पहुंचा तो देखा उसकी बाइक वहां नहीं है।
उसने समझा कि उसकी बाइक कोई ले गया होगा। आसपास के दुकानदारों से पूछने पर पता चला कि उसकी बाइक कार वाश सेंटर वाले अपनी दुकान में रख दिए हैं।
इसी बात को लेकर कार संचालक जमशेद खान से बकझक होने लगी। उसी दौरान उसने थाना प्रभारी और उसके दोस्त के साथ जमशेद खान व शमशेर खान ने धक्का.मुक्की करते हुए मारपीट कर दी। घटना के समय थाना प्रभारी सिविल ड्रेस में थे।