रांची: लालपुर थाना क्षेत्र स्थित प्लाजा सिनेमा के समीप चोरों ने दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
चोरों ने प्जाला सिनेमा गेट के निकट स्थित सुधा डेयरी दुकान की ताला तोड़ और गेट काटकर चोरी करने का प्रयास किया। जबकि बिरयानी हाउस में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरी की घटना की जानकारी दुकानदारों को रविवार को मिली। चोरी के मामले को लेकर सुधा डेयरी दुकान के मालिक भगवान दास शर्मा और बिरियानी हाउस के दुकानदार गोविंद ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
भगवान दास शर्मा ने बताया कि सुधा डेयरी दुकान में पिछले पांच साल में यह चोरी करने का तीसरा प्रयास है। लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। राजीव कुमार ने बताया कि जल्द ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी। थानेदार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।