झारखंड : इस बार भी JAC की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं पर मंडराने लगे हैं कोरोना संकट के बादल

News Aroma Media

रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गयी है। ऐसे में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पर एक बार फिर संकट के बादल दिख रहे हैं।

कोरोना की दूसरी लहर के कारण वर्ष 2021 में आयोजित होनेवाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने स्थगित कर दी थी।

एक बार फिर परीक्षाओं का समय है। ऐसे में कोरोना फिर तेजी से फैलने लगा है।

परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस वर्ष भी प्रमोट किया जायेगा या परीक्षा होगी।

इधर, सितंबर और अक्टूबर के बीच धीरे-धीरे चीजें सामान्य होने लगी थीं। जूनियर बच्चों को छोड़ छठी से कॉलेज जानेवाले विद्यार्थियों की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गयी थीं।

लेकिन, अब एक बार फिर झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गयी है।

कोरोना की तीसरी तहर की आशंका में विद्यार्थियों के मन में परीक्षा 2022 को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बताते चलें कि वर्ष 2021 में कई परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया और बच्चों को प्रमोट कर दिया गया था।