रांची: झारखंड में फिलहाल कोरोना काबू में है। राज्य के 12 जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं हैं, लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट मिलने के बाद एक बार फिर से इंटरनेशनल फ्लाइट बंद करने की मांग उठने लगी है।
इसी क्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को कहा कि मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करूंगा कि इंटरनेशनल फ्लाइट को रोकने की जरूरत होगी क्योंकि अगर हम समय रहते उपाय नहीं करेंगे तो इसके फैलने का खतरा रहेगा।
इसके लिए एहतियातन कदम उठाने चाहिए।
जहां राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं वहीं झारखंड में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर खानापूर्ति कर रहे हैं।
एक सभी जगह नियमित रूप से जांच टीम नहीं है। अगर टीम है तो उनके पास पर्याप्त किट नहीं है। नतीजा लोग स्टेशन से बिना जांच कराए ही निकल जा रहे हैं।
झारखंड में शुक्रवार को कोरोना के 109 एक्टिव केस थे। इनमें 77 मरीज केवल रांची (41) और जमशेदपु (36) में हैं। इसके अलावा दुमका में 12 और 9 जिलों में 1-2 एक्टिव मरीज हैं।