PM Modi will gift schemes to the country: बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में हजारीबाग की धरती से 83300 करोड रुपए की योजनाओं की सौगात देश को देंगे। पूरे देश के लिए ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ की शुरुआत करेंगे।
इस अभियान पर 79,150 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। 40 एकलव्य स्कूलों का उद्घाटन और 25 एकलव्य स्कूलों की आधारशिला रखेंगे। वह भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन रैली को भी संबोधित करेंगे।
17 दिनों में दूसरी बार झारखंड का दौरा
पिछले 17 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह झारखंड का दूसरा दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आये थे।
उन्होंने यहां से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। हजारीबाग में होनेवाले प्रधानमंत्री के दोनों कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन व प्रदेश भाजपा की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से दिन के 1.10 बजे रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से हजारीबाग के लिए रवाना होंगे।