रांची: सुखदेवनगर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में सोमवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में रोहित कुमार उर्फ बिरनी और चंदन वर्मा उर्फ चंदू शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, इन दोनों आरोपियों के पास से 2.30 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मिनी इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन और अल्युमीनियम फॉयल बरामद किये गये हैं।
सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुखदेवनगर थाना पुलिस की ओर से करम चौक से रोहित कुमार उर्फ बिरनी को एक ग्राम 30 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया।
उसकी निशानदेही पर नियर प्यासा वाइन शॉप शिवाजी लेन स्थित चंदन वर्मा उर्फ चंदू के घर से एक ग्राम ब्राउन शुगर और वजन करनेवाली मिनी इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, अल्युमीनियम फॉयल बरामद किये गये।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है। साथ ही, बताया कि पुलिस द्वारा बरामद ब्राउन शुगर वे दोनों बिहार के सासाराम से लाये थे और यहां चोरी-छिपे अवैध तरीके से युवकों को बेचते थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।