रांची: रांची के नगड़ी थाना पुलिस ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पीएलएफआई के दो उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार उग्रवादियों में अनिल सोय मुरूम (30) और अजीत सोय मुरूम( 27) शामिल है। इनके पास से दो मोबाइल फोन एक बाइक और पीएलएफआई का पोस्टर बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दो दिसंबर को देवेंद्र कुमार झा की ओर से थाने में शिकायत की गई थी कि उनकी कंपनी मैसेज कलावती बिल्डर जो कि वर्तमान में झारखंड के विभिन्न स्थानों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य करवा रही है।
उसी कार्य के एवज में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के द्वारा उनसे लेवी के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की जा रही है। साथ ही जल्द दो लाख रुपये देने को कहा गया है।
नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने तकनीकी सहयोग से दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया और गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से धमकी देकर लेवी मांगने में प्रयोग किया गया मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया।
एसपी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार उग्रवादी पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के लिए काम करते हैं। एसपी ने बताया कि अनिल सोय के खिलाफ खूंटी जिले के तोरपा में मामला दर्ज था।