रांची: हटिया-इस्लामपुर ट्रेन में आरपीएफ द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में दो व्यक्तियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोप है कि ये दोनों व्यक्ति शराब की खेप को बिहार पहुंचाने जा रहे थे। दोनों गिरफ्तार आरोपी हिलसा जिला के ढोसी निवासी हैं।
मंगलवार को पुलिस ने बताया कि हटिया-इस्लामपुर ट्रेन में आरपीएफ महिला सब-इंस्पेक्टर प्रियंका कुमारी के गश्ती दल ने सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया।
इसी बीच ट्रेन में गश्ती दल की नजर दो संदिग्ध व्यक्तियों पर पड़ी। उनके सामान की जांच-पड़ताल करने पर गश्ती दल ने पाया कि उन दोनों ने विभिन्न ब्रांड्स की शराब की बोतलें छुपाकर रखी हुई हैं।
पूछताछ करने पर उन दोनों ने बताया कि वे लोग शराब की यह खेप बिहार ले जा रहे हैं।
आरपीएफ ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बरामद शराब को जब्त कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।