रांची: रांची के पिठौरिया थाना पुलिस ने दो चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में इंजमामुल उर्फ टोबो और महफूज अंसारी शामिल है। इंजमामुल के पास से चोरी का तीन जोड़ा चांदी का पायल ,एक जोड़ा चांदी का हाथ का कंगन, एक सोना का कान का फूल और एक जोड़ा पीतल का हाथ का बाला बरामद किया गया है।
जबकि महफूज अंसारी के पास से एक टुल्लू पंप बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते चार दिसंबर को सोनू कुमार महतो के घर का ताला तोड़कर जेवरात की चोरी की गई थी।
इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इंजमामुल को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि दूसरी घटना बीते पांच दिसंबर की है।
संजय उरांव ने थाने में लिखित शिकायत की थी कि उनके घर के आनंद से दूर बकरा और एक बकरी तथा एक टुल्लू पम्प चोरी कर ली गई है।
सूचना के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपित महफूज अंसारी को गिरफ्तार किया इसके पास से चोरी के सामान बरामद किए गए।