रांची: प्रदेश भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को प्रेसवार्ता में कहा कि जेपीएससी पीटी परीक्षा को मुख्यमंत्री द्वारा क्लीन चिट दिया जाना राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण एवं यहां के प्रतिभावान विद्यार्थियों को हताश और निराश करने वाला है।
उन्होंने कहा कि झारखंड लोकसेवा आयोग द्वारा सातवीं से दसवीं तक की पीटी परीक्षा में भ्रष्टाचार पूरी तरह उजागर हुआ है। आयोग ने अभ्यर्थियों एवं भाजपा के द्वारा लगाए गए आरोपों की स्वयं पुष्टि भी की है।
उसी का परिणाम है कि 49 ओएमआर सीट नहीं मिलने के कारण उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अनुत्तीर्ण किया गया।
मुख्यमंत्री से जेपीएससी पीटी में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराकर दूध का दूध और पानी का पानी कराने की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने इसे दूसरे दिशा में मोड़ने की कोशिश की है।
प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक उपस्थित थे।