किसानों की आमदनी बढ़ाना केंद्र सरकार की पहली प्राथमिकता, शिवराज चौहान ने…

Digital News
1 Min Read

Shivraj Chauhan said : रविवार को केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रांची के समीप गढखटंगा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद परिसर में दो बहुउद्देशीय भवन की आधारशिला रखी है।

इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानों को विशेष प्रशिक्षण देना है। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाना, वर्तमान केंद्रीय सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।

किया जा रहा रिसर्च का काम

सिंह ने कहा कि उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ाने और उत्पादन की लागत कम करने के लिए अच्छे बीज, शोध के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराने के लिए यहां के रिसर्चर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यहां कृषि विज्ञान के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को भी उनके उन्नत भविष्य की शुभकामना दी।

संस्थान में 70 छात्र कर रहे पढ़ाई

इससे पहले स्वागत भाषण में संस्थान के निदेशक डॉक्टर सुजय रक्षित ने संस्थान के इतिहास और भूमिका की चर्चा की। बताया कि इस संस्थान से अब तक 30 छात्र बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी जैसे विशिष्ट कोर्स की पढ़ाई कर देश के अलग-अलग भागों में कार्य कर रहे हैं। अभी यहां 70 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

Share This Article