जिसोवा मेला में MPL की ओर से लगा स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र, 6 नवंबर तक…

बता दें कि MPL के आसपास के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हस्तकला निर्मित सामानों का स्टॉल लगाया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची/धनबाद : 2 नवंबर से झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (Jisova) द्वारा रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे दिवाली मेला 2023 (Diwali Fair 2023) में MPL (मैथन पावर लिमिटेड) की ओर से लगाया गया स्टॉल आकर्षण का केंद्र है। यह मेल 6 नवंबर तक चलेगा।

हस्तकला निर्मित सामानों का स्टॉल

बता दें कि MPL के आसपास के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हस्तकला निर्मित सामानों का स्टॉल (Handicraft Goods Stal) लगाया गया है।

MPL के CEO विजयंत रंजन ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लगन और उत्साह तथा स्टॉल के सफल संचालन के लिए CSR टीम की सराहना करते हुए मेला की सफलता की कामना की है।

यह मेला और मेले में MPL का स्टॉल प्रतिवर्ष (Stall Annually) लगाया जाता है।

Share This Article