झारखंड में यहां बड़े नेता के बॉडीगार्ड ने एक शख्स पर तान दी AK-47 राइफल, फिर…

Ranchi Political News : सोमवार की रात लगभग 10:30 बजे राजधानी के रांची के अशोक नगर रोड नंबर- दो के पास नशे की हालत में JMM के एक बड़े नेता के बॉडीगार्ड तनवीर खान (Tanveer Khan) ने जमकर हंगामा किया।

News Aroma Media
2 Min Read

Ranchi Political News : सोमवार की रात लगभग 10:30 बजे राजधानी के रांची के अशोक नगर रोड नंबर- दो के पास नशे की हालत में JMM के एक बड़े नेता के बॉडीगार्ड तनवीर खान (Tanveer Khan) ने जमकर हंगामा किया।

बताया जाता है कि नशे में उसने एक व्यक्ति पर अपनी AK-47 Rifle भी तान दी। राइफल को कॉक कर वह गोली भी चलाने वाला था कि सामने वाले व्यक्ति ने शोर मचाया और वह वहां से भागने लगा, इसके बाद वहां काफी लोग जुट गये और Bodyguard की राइफल छीन ली और अरगोड़ा पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही अरगोड़ा पुलिस वहां पहुंची और बॉडीगार्ड को हिरासत में लेकर उसे अरगोड़ा थाना ले गयी।

बॉडीगार्ड ने लोगों को धमकी दी

पुलिस ने उसकी राइफल जब्त कर ली है। अरगोड़ा थाना से उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। इधर, हंगामा होने की सूचना पर वहां भीड़ जमा हो गयी, कुछ लोग इस घटना को अपने मोबाइल में कैद करना चाह रहे थे।

यह देख बॉडीगार्ड ने ऐसे लोगों को धमकी दी। इस कारण लोग डर गये और पीछे हट गये, बॉडीगार्ड इतने नशे में था कि वह अपने आप को भी ठीक से संभाल नहीं पा रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

कहां जा रहा है कि कुछ लोगों के साथ वह अशोक नगर रोड नंबर दो में पार्टी मना रहा था। खाने-पीने के दौरान एक व्यक्ति ने उसे कुछ बोल दिया, उसी पर बॉडीगार्ड ने हंगामा करते हुए उस पर राइफल तान दी।

इधर, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि बॉडीगार्ड तनवीर खान अगर रांची जिला बल का होगा, तो रिपोर्ट आने के बाद उसे तुरंत सस्पेंड कर दिया जायेगा। यदि वह दूसरा जिला बल का हुआ, तो संबंधित SP को उसे सस्पेंड करने की अनुशंसा की जायेगी।

 

Share This Article