रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
कोरोना संक्रमित होने के बाद डॉक्टरों की निगरानी में शिबू सोरेन को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
मुख्यमंत्री आवास पर तैनात डॉ. राजन शिबू सोरेन का इलाज कर रहे हैं।
शिबू सोरेन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि शिबू सोरेन को दूसरी बार कोरोना हुआ है। इससे पूर्व पहली लहर में भी शिबू सोरेन कोरोना संक्रमित हुए थे।
वहीं दूसरी ओर पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बच्चे, उनकी साली सहित सीएम आवास के कई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।