JMM ने भाजपा को बता दिया सावन का अंधा, जिसे हर वक्त हरा ही हरा…

News Aroma Media
3 Min Read

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने भाजपा के संकल्प यात्रा के बहाने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। JMM के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने भाजपा को सावन के अंधे की संज्ञा दी और कहा कि इन्हें हर वक्त हरा ही हरा दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आये थे। इसके बाद भी कुर्सियां खाली रह गयीं। उन्होंने वीडियो दिखाकर दावा भी किया।

जेपी नड्डा ने कहा …

भट्टाचार्य रविवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। भट्टाचार्य ने कहा कि शहर को ऐसे सजाया गया जैसे कि कोई दूत आ रहा हो लेकिन जिस तरह की सभा हुई उससे यह साफ हो गया कि भाजपा के पास नुक्कड़ सभा करने से ज्यादा कुछ नहीं बच गया है।

उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि जब भी कोई नेता आये तो उस सभा को किसी हाट-बाजार में कर लें। इससे यह होगा कि कुछ लोग उनका भाषण सुन लेंगे।

उन्होंने कहा कि JP Nadda के सभा में मात्र 1200 लोग ही आये थे। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाये हैं तो मैं नड्डा से पूछना चाहता हूं कि मणिपुर किस देश का हिस्सा है ? मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है? उज्जैन में महिला को नग्न कर घुमाया जाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिल्ली पुलिस ने आपके सांसद को बलात्कार का आरोपी बनाया वह पुलिस आपके गृह मंत्रालय के अधीन आता है। इन मामलों पर भाजपा क्यों चुप है।

उन्होंने कहा कि देश में आदिवासी राष्ट्रपति (Tribal President) बनाने का दावा करते हैं लेकिन जब संसद का उद्घाटन करना था तब उसमें राष्ट्रपति को नहीं बुलाया और आप लोग आदिवासी की बात करते हैं।

आप शर्म से डूब क्यों नहीं जाते….

आपकी मानसिकता कैसी है यह साफ हो जाएगी। जो खुद का एक छोटा सा राज्य हिमाचल नहीं जीता पाया वो झारखंड को फतह करने की बात कर रहे हैं। जमीन घोटाला की बात करते हैं।

देश में सबसे बड़ा जमीन घोटाला (Land Scam) तो मोदी ने अडानी के साथ मिलकर किया। एयरपोर्ट जो देश की संपत्ति थी। उसे देने का काम किया। यहां तक कि पोर्ट भी अडानी को दे दिया।

पूछते हैं कि ED से क्यों भाग रहे हैं तो मैं इनसे पूछता हूं कि महाराष्ट्र में जिसे यदि ने समन किया पूछताछ के लिए बुलाया। उसे उपमुख्यमंत्री बना दिया। आप शर्म से डूब क्यों नहीं जाते।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply