JPSC Exam : रांची में 188 केंद्रों पर होगी परीक्षा, धारा 144 लागू

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: JPSC Exam 2021 झारखंड लोक सेवा आयोग, रांची की ओर से आयोजित झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 19 सितंबर को आयोजित की गई है।

प्रथम पाली में परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12बजे और द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक 188 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

इन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन को लेकर उपायुक्त छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र झा की ओर से पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी की ओर से परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है।

परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में यह निषेधाज्ञा 19 सितंबर को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक प्रभावी रहेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

निषेधाज्ञा के दौरान सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों सरकारी कार्यक्रम और शवयात्रा को छोड़कर पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होने पर पाबंदी लगा दी गई है।

इसके अलावा किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करने, सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों को छोड़कर किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, राइफल रिवॉल्वर, बम, बारूद लेकर चलने, हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा लेकर चलने और किसी प्रकार की बैठक एवं सभा का आयोजन करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।

Share This Article