रांची : झारखंड लोकसेवा आयोग (JPSC) ने सातवीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा मामले में गुरुवार को जवाब दिया है।
साथ ही आयोग ने उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा परिणाम पर उठायी गयीं 20 आपत्तियों के जवाब भी दिये हैं।
आयोग की ओर इस संबंध में सूचना जारी कर दी गयी है।
आयोग की सूचना के मुताबिक, अनारक्षित श्रेणी का कट ऑफ 260 अंक, एसटी का कट ऑफ 230 अंक, एससी का कट ऑफ 238 अंक, ईबीसी (एनेक्स्चर वन) का कट ऑफ 252 अंक, बीसी (एनेक्स्चर टू) का कट ऑफ 252 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का कट ऑफ 238 अंक बताया है।
उल्लेखनीय है कि सातवीं से 10वीं जेपीएससी परीक्षा में अभ्यर्थियों की ओर से लगाये गये धांधली के आरोप और लाठीचार्ज के बाद बुधवार को राजभवन ने जेपीएससी के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को तलब किया था।
राज्यपाल से मिलने के बाद जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कहा था कि परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जितने भी तरह की आपत्ति और सवाल खड़े हुए हैं, उन सभी के जवाब उम्मीदवारों को झारखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर मिल जायेंगे।