JPSC में 15 सितंबर को होगा असिस्टेंट प्रोफेसर का इंटरव्यू, इन विषयों में…

रिजल्ट जारी करने के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है, JPSC के नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 11 पद रिक्त हैं

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन (JPSC) 15 सितंबर को नागपुरी और पंचपरगनिया विषय में नियुक्ति (Appointment in Nagpuri and Panchparganiya subject) के लिए इंटरव्यू लेगा।

14 सितंबर को दस्तावेजों की जांच होगी। रिजल्ट जारी करने के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। JPSC के नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 11 पद रिक्त हैं।

इसमें नागपुरी विषय के लिए और पंचपरगनिया के लिए 4 पद हैं। नागपुरी में जेनरल के लिए 4 सीट, SC के लिए 1 सीट तो वहीं ST के लिए 2 सीट आरक्षित है।

पंचपरगनिया (Panchparganiya) में जेनरल के लिए 2 और ST के लिए 2 पद है। SC  के लिए कोई पद रिक्त नहीं है। नियुक्ति रांची विवि के लिए होगी।

संबंधित विषय में 55% अंक आवश्यक

असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के लिए UGC गाइडलाइंस के अनुसार, किसी भी उम्मीदवार को 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होना जरूरी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा UGC द्वारा आयोजित किया जाने वाला नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) की परीक्षा पास करने के साथ साथ PHD की डिग्री चाहिए।

Share This Article