रांची: हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के आलोक में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है।
आयोग ने अपनी वेबसाइट पर इससे संबंधित सूचना मंगलवार को जारी कर दी है।
अपने नोटिफिकेशन में झारखंड लोक सेवा आयोग ने कहा है कि 28 जनवरी से 30 जनवरी तक रांची के विभिन्न केंद्रों में होनेवाली मुख्य परीक्षा को स्थगित किया जाता है।
मुख्य परीक्षा के आयोजन को लेकर अगली तिथि बाद में जारी की जायेगी।