फिजिकल एजुकेशन टीचर के लिए इन अभ्यर्थियों को कंसिडर करे JSSC, झारखंड हाई कोर्ट ने…

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : झारखंड हाई कोर्ट ने JSSC को BCA and BBA की योग्यता के अभ्यर्थी पूर्णिमा कुमारी, अभिजीत कुमार सिन्हा व आशुतोष कुमार को फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक पद की नियुक्ति प्रक्रिया (Teacher Appointment Process) में कंसिडर करने का निर्देश दिया है।

अभ्यर्थियों ने कोर्ट में दी थी चुनौती

बता दें कि JSSC ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, फिजिकल एजुकेशन के विज्ञापन संख्या 21/ 2016 में अभ्यर्थियों के लिए साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम में 45% अंक के साथ ग्रेजुएशन की अर्हता निर्धारित की थी।

प्रार्थी के पास BBA, BCA  की डिग्री थी। परीक्षा में Cutoff से ज्यादा अंक लाने के बाद भी JSSC ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) के समय प्रार्थी का कैंडिडेचर रद्द कर दिया था। इसे अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।

Share This Article