रांची : झारखंड की राजधानी रांची के JSCA में 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच (legends league cricket match) होंगे इसमें दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे।
पांच लीग मैचों की मेजबानी रांची को मिली है। इन मैचों में 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (International Cricketer) भाग लेंगे। भारत के पांच शहरों में मैच होंगे। इनमें रांची, देहरादून, जम्मू, विशाखापत्तनम और सूरत शामिल हैं। फ्रेंचाइजी आयोजन के दूसरे सीजन में 19 मैच खेले
पिछले साल खेला गया था पहला फ्रेंचाइजी सीजन
गौरतलब है कि पिछले सीजन के 15 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) सहित देश के अन्य प्रमुख शहरों में खेले गए थे।
India Capitals ने सितंबर 2022 में खेला गया पहला फ्रेंचाइजी सीजन जीता था। सूत्रों के मुताबिक, नए प्लेयर ड्राफ्ट पूल के साथ टीमों की रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
दोहा में पिछले सीजन के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके कुछ शीर्ष खिलाड़ियों – सुरेश रैना, आरोन फिंच, हाशिम अमला, रॉस टेलर, क्रिस गेल सहित अन्य ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के साथ खेला था।