CGL एग्जाम के 85023 कैंडिडेट्स के आवेदन किए गए कैंसिल, JSSC ने…

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi CGL Exam: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) ने CGL एग्जाम के 85023 कैंडीडेट्स के आवेदनों को कैंसिल (Candidates Applications Canceled) कर दिया है। इस संबंध में आयोग की ओर से 297 पन्नों का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

आवेदन कैंसिल करने का कारण विभिन्न त्रुटियों को बताया गया है। बताया जाता है कि इस परीक्षा के लिए लगभग साढ़े 6 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

आयोग ने JSSC CGL Examके लिए नई तिथि 21 जनवरी और 28 जनवरी 2023 तय की है। तिथि में बदलाव को लेकर छात्रों का विरोध शुरू हो गया है। इसको लेकर शुक्रवार को छात्रों ने JSSC कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन भी किया।

आयोग ने आवेदन कैंसिल करने की बताई यह वजह

JSSC ने अपने नोटिफिकेशन में आवेदन करने के कुछ कारण बताए हैं। बताया गया है कि कुछ लोगों ने आरक्षण कोटि और दिव्यांगता के कॉलम में परिवर्तन किया, लेकिन शुल्क का भुगतान नहीं किया। इसके अलावा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन (Registration) से आगे की प्रक्रिया पूरी ही नहीं की।

Share This Article