JSSC ने जारी किया कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का विज्ञापन जारी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन एक बार फिर जारी किया गया है। पांच सालों से लंबित और प्रतीक्षारत झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी इसमें भाग ले सकेंगे।

यह विज्ञापन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को जारी किया है। इस विज्ञापन को नयी नियुक्ति नियमावली के अनुसार जारी किया गया है।

कर्मचारी चयन आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि इस परीक्षा के लिए पूर्व में भी आवेदन लिये गये हैं। वैसे आवेदनकर्ता जो पहले फॉर्म भरा है उन्हें फिर से परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।

अपना पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा, लेकिन आवेदन की प्रक्रिया नये सिरे से शुरू करनी होगी।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन 15 जनवरी से 14 फरवरी तक कर सकेंगे. वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान 16 फरवरी तक किया जा सकेगा। इसके बाद 18 फरवरी तक फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

19 फरवरी से 21 फरवरी तक आवेदन में अगर किसी तरह की त्रुटि रह जाती है तो उसमें सुधार किया जा सकता है।

परीक्षा कब ली जायेगी इससे संबंधित जानकारी अभी नहीं दी गयी है। इस आवेदन के अनुसार सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, कनीय सचिवालय सहायक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और प्लानिंग असिस्टेंट पद पर नियुक्ति की जायेगी।

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन देना होगा। जो झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से किया जा सकेगा।

नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए 384 हैं। कनीय सचिवालय सहायक के 322 पद हैं। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 पद और प्लानिंग असिस्टेंट के पांच पद हैं।

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा शुल्क 1000 रुपये है, जबकि झारखंड राज्य अनुसूचित जाति और जनजाति के व्यक्तियों को 250 देने होंगे।

Share This Article