JTET Exam Manual : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) नियमावली में फिर संशोधन होगा। झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के आदेश के आलोक में ऐसा करना जरूरी है।
जानकारी के अनुसार, हाइकोर्ट के निर्णय के अनुरूप झारखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय शिक्षक नियुक्ति में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) सफल अभ्यर्थियों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा।
अगले वर्ष होनी है परीक्षा
बताया जाता है कि इसके अलावा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) द्वारा नियमावली पर मांगे गए दिशा-निर्देश के अनुरूप भी बदलाव किया होगा।
राज्य में अब अगले वर्ष झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा ली जायेगी। झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद दूसरे चरण के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी।
बता दें कि राज्य में वर्तमान प्राथमिक व मध्य विद्यालय में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति (Teachers Appointment) प्रक्रिया चल रही है।