रांची : रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने अपने साथी डॉ. मदन कुमार एम की मौत (Death of Dr. Madan Kumar M) को सुसाइड मानने से साफ इनकार कर दिया है।
जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA) ने हत्या की आशंका जताई है। मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। यदि सुसाइड की बात सही है तो सुसाइड नोट भी कहीं मिलता।
इस तरह उठाए सवाल
डॉक्टरों ने सवाल उठाते हुए कहा है कि यदि कोई हत्या नहीं हुई है, तो जिस क्षेत्र में Dead Body मिली है, उसके आसपास कोई ज्वलनशील पदार्थ या कोई कंटेनर क्यों नहीं मिला। लाइटर या माचिस की तीली भी नहीं मिली है।
JDA अध्यक्ष डॉक्टर जयदीप चौधरी (Dr. Jaideep Chaudhary) ने कहा कि मृतक FMT विभाग का चिकित्सक था। ऐसे में आत्महत्या के लिए इतना हिंसक तरीका कैसे अपना सकता था।