रांची: हेमंत सरकार ने झारखंड उर्जा विकास निगम लिमिटेड (JUVNL) के पांच प्रबंधकों को इधर से उधर (Managers Transfer) कर दिया है। निगम की ओर से इससे संबंधित Notification जारी किया जा चुका है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, JUVNLके सुयश कुमार को JBVNL का वित्त व लेखा वरीय प्रबंधक बनाया गया है। ये उप महाप्रबंधक का भी काम देखेंगे।
इसी प्रकार प्रबंधक शनिचरवा उरांव वित्त एवं वाणिज्य मेदनीनगर विद्युत आपूर्ति (Power Supply) क्षेत्र को JUVNL प्रबंधक वित्त एवं वाणिज्य बनाया गया है। ये वरीय प्रबंधक का भी काज-देखते रहेंगे।
इनका भी हुआ तबादला
ज्योत्सना पांडेय प्रबंधक वित्त एवं लेखा ट्रांसमिशन (Jyotsna Pandey Manager Finance & Accounts Transmission) मेदनीनगर को प्रबंधक वित्त एवं लेखा JBVNL बनाया गया है।
लवली चौधरी (Lovely Chowdhary) को प्रबंधक वित्त एवं लेखा ट्रांसमिशन जमशेदपुर को प्रबंधक वित्त एवं लेखा JUVNL बनाया गया है। नुपूर चौधरी को प्रबंधक वित्त एवं लेखा हजारीबाग विद्युत आपूर्ति क्षेत्र को प्रबंधक JUVNL बनाया गया है।