रांची: मां काली की पूजा (Maa Kali Worship) 12 नवंबर को मनाया जाएगा। राजधानी रांची में काली पूजा भी धूमधाम से मनाई जाती है। इस दौरान कई आकर्षक पंडाल बनाए जाते हैं।
इसी क्रम में युवा मोर्चा (Yuva Morcha) काली पूजा समिति टाटीसिलवे की ओर से पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है।
14 नवम्बर को महाआरती की जाएगी
समिति के अध्यक्ष सनिल जॉय (Sanil Joy) ने शनिवार को बताया कि इस वर्ष भव्य रूप से काल्पनिक पंडाल का निर्माण बंगाल के कारीगरों की ओर कराया जाएगा। पूजा स्थल और आसपास भव्य लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी।
12 नवम्बर को मां काली की पूजा की जाएगी। 13 नवम्बर को भक्ति जागरण होगा। 14 नवम्बर को महाआरती की जाएगी। इसमें आसपास के सैकड़ों भक्तजन जुटेंगे। महाआरती (Mahaarti) को ऐतिहासिक बनाने के लिए कमेटी के लोग जोर-शोर से जुटे हैं।